Sunday, February 2, 2014

इस एक महीने का लेखा जोखा

इस बितॆ हुए महीने का लेखा जोखा किया तो समझ नहीं आय़ा
कि यह बिता हुआ महीना आपकी यादों के सहारे इतनी जल्दी कैसे गुजर गया
यॅु तो हर पल एक महीने के बराबर होता है
पर लमहो का गणित ना बने तो नासमझ को भी भला कभी अफसोस होता है
यादें हमारी ही थी लेकिन ख़याल सिर्फ आपका ही था
तसल्लि सिर्फ इसी बात की थी कि खयालो मे ही सही पर मै आपको जानता तो था
यॅु मै तो नासमझ ही ठीक था, जानने - पहचानने मे र्फक नहीं करता था
पर अब मै गणित समझ गया हुं, ख़याल अभी भी आपके ही है, बस ख्वाब खुद के बुनता हुं


No comments:

Post a Comment