Group2: The Circus - यह Group तो full-on entertainment है. Society issues के अलावा यहाँ हर topic पर discussion होता है. कभी-कभीSociety issues पर भी discussion होता है. परंतु कभी-कभी तो लगता है कि लोग यहाँ अपने inner Byomkesh Bakshi को unleash करने आते हैं.
· Morning Drama: Plates, कबूतर, और मालिक कौन ?
सुबह 6 बजे एक Photo आती है — 2 खाली plates की, Caption:
“Skywalk पर: कबूतर तूर दाल खा कर चले गए, मालिक कौन ?”
अब सवाल उठता है: तुम्हे कैसे पता चला, तूर दाल ? कबूतर ? मालिक कौन ? क्या प्लेट्स सोने की थीं?
First Response: “दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम.” वाह!
अब पूछो कबूतरों के नाम—रमेश, कमलेश, सुरेश, मंगेश, और उमेश उड़कर आ ही रहे थे कि आंटी आ गईं.
Second Response: “हमें कबूतरों को ऐसी आदत नहीं डालनी चाहिए. मेरे husband vegetarian हैं, उन्हें कबूतर पसंदनहीं.”
Vegetarian का logic समझ नहीं आया, लेकिन चलो मान लेते हैं.
Third Response: “इसलिए हमने net install करवाया है ताकि कबूतर अंदर न आएं.”
Reply to Third Response: “Please share contact number of the person.”
और फिर net installer का contact number share होते ही group temporarily शांत.
· Airtel Outage और Thali Mystery
Random comment: “Airtel not working, @Society Manager please look into this.”
Society Manager Airtel ठीक करेगा? Tata Sky भी?
उसी बीच Aunty फिर से plates वाली याद दिला देती हैं: “मालिक कौन?” Byomkesh vibes level max.
Finally, plate वाली aunty ने confess किया — कि मैंने रखी थी plates, oranges peel dry करने के लिये और मेरेhusband को बोला था कि शाम को ले आना — और as usual वह भूल गये.
Unnecessary Part:
Anyways, immediately husband के शुभचिंतक ने देखा और मित्र को फोन कर दिया. बराबर 3 मिनट के बाद message "Edited" |
पर सब पढ़ चुके थे. कुछ ने screenshot भी ले लिया.
Deleted Messages Commentary: जैसे ही किसी का message delete होता है, सब Sherlock बन जाते हैं—
“क्या था?”
“Tag किसे किया था?”
“Screenshot किसी के पास है क्या?”
Group suddenly becomes a crime scene.
· Newspaper Headline: “The area sees rise in sex trade and public drinking.”
Immediate Response:
“Night 3 am, Thursday, मैंने एक couple को देखा, they were making out in two-wheeler parking in their car parked amidst two-wheelers. @Society Manager please look into it.”
Sawaal #1: Society Manager क्या करेगा? Make-out तो हो गया.
Sawaal #2: तुम 3 बजे रात को parking में क्या कर रहे थे?
“amidst two-wheelers” — भाई, ऐसा suspense डाला है जैसे तीन पहियों पे romance चल रहा हो.
एक नौजवान ने पूछ लिया—“इसका news से क्या link है?”
और group ने literally उसकी जवानी निकाल दी. कुछ messages edited, कुछ deleted. WhatsApp के सारे options का full usage.
· Electrician Saga
बवाल के बीच एक नया thread:
“Pls share number of any decent electrician.”
अब “decent” electrician क्या होता है? शायद ऊपर के discussion का असर है.
किसी ने “indecent” electrician का number भेज दिया, और यह अध्याय भी समाप्त हुआ.
• Silent Observer
हर message के बाद बस एक बंदा:
“Noted.”
उसने कभी कुछ लिखा नहीं, सिर्फ passive-aggressive tracking करता है.
True group stalker vibes.
Final Poll (Sarcastic Style):
Who should be removed from the group permanently?
a. The plate lady’s husband
b. The parking lot detective
c. Airtel Manager
d. Society Manager
#WhatsAppChronicles #SocietyDrama #IndianHumour #DesiComedy #ApartmentLife #GroupChatGold #EverySocietyEver #DownpourCreations #MiddleClassMadness #MasaledarMonday #SatireWithSpice #RelatableAF #ThaliSeKabootarTak #ParkingLotMysteries #BinocularUncle #AirtelKoBhiTagKaro #SocietyManagerZindabaad #ScreenshotWars #SilentObserverNoted #AdminOnlyZone