कभी हम , कभी तुम ॥ कहीं हम
, कहीं तुम
कभी धूप , कभी छाँव ॥ कहीं दर्द
, कहीं घाव
कभी उल्फत , कभी रंजिश ॥ कहीं बेतकल्लुफी
, कहीं बंदिश
कभी
तरकीब , कभी किस्मत ॥ कहीं झूठ
, कहीं हक़ीक़त
कभी शौक़ , कभी जरुरत ॥ कहीं शराफत
कहीं शरारत
कभी ख़याल कभी खलिश ॥ कहीं ज़िन्दगी
कहीं कशिश
कभी हम पर ना
कभी तुम ॥ वही हम
पर ना कहीं तुम